चापाकल चलाते-चलाते थक जाती थी पत्नी, पति ने लगा दिया देसी जुगाड़, देखकर दंग रह गए गांववाले

भारत में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है. अगर किसी को ऐसा लगता है कि कुछ हटकर और अलग करने के लिए पढ़ा-लिखा और कई सुविधाओं से लैस होने की जरुरत होती है, तो भारतियों का टैलेंट देखने के बाद उनकी ग़लतफ़हमी दूर हो जाएगी. यहां संसाधनों की कमी ही कई तरह के टैलेंट को उभरने में मदद करती है. इसकी वजह से सामने आते हैं कई देसी जुगाड़.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ग्रामीण इलाके का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. शहरों में तो आज के समय पानी के लिए लगभग हर घर में ही मोटर लग गए हैं. सिर्फ एक स्विच ऑन करो और पानी टंकी के जरिये होते हुए नलों में आ जाता है. लोगों को सिर्फ नल खोलकर पानी का इस्तेमाल करना होता है. लेकिन गांवों में आज भी कई जगहों पर चापाकल ही लगे हुए हैं. इन्हें चलाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है. इसी मेहनत को कम करने के लिए लगाया गया ये देसी जुगाड़.
यूं चलाया हैंडपंप
वायरल हो रहे वीडियो में एक पेड़ पर लगा स्विच नजर आया. जैसे ही शख्स ने इस स्विच को ऑन किया, चापाकल अपने आप चलने लगा. इस चापाकल के हैंडल से एक बांस बंधा हुआ था. बांस को साइकिल के पैडल से फिक्स कर दिया गया था. जैसे ही स्विच ऑन हुआ, ये पैडल चलने लगा और इसके साथ ही हैंडल से लगा बांस घूमने लगा. इसी के साथ चापाकल से अपने आप पानी भी निकलने लगा.
लोगों को लगा धांसू
सोशल मीडिया पर जैसे ही इसका वीडियो शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. अभी तक इस देसी जुगाड़ के वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने लिखा कि सिर्फ भारत में ही ऐसा टैलेंट मिल सकता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब शख्स की पत्नी को ज्यादा तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी. अब आराम से पानी भर जाएगा.
.
Tags: Ajab Gajab, Rajasthan news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 20:32 IST