चिंता मंत कीजिए इनकम टैक्स वाले नहीं सुन रहे हैं… भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में ऐसा क्या हुआ? पीएम मोदी ने लिए मजे
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहुंचे. इस दौरान वो स्वच्छ इंधन से चलने वाले वाहनों की संख्या में भारी इजाफे का जिक्र करते-करते इस सेक्टर से जुड़े उद्योग दिग्गजों से मजे लेने से भी नहीं चूके. पीएम मोदी ने ऑटों कंपनी के मालिकों से कहा कि चिंता मत कीजिए इनकम टैक्स वाले नहीं सुन रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत में हर साल 12 लाख इलेक्ट्रिक कारें बिक रही हैं. पिछले 10 साल में पैसेंजर सेक्टर में 60 प्रतिशत, टू व्हीलर सेक्टर में 70 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई. जनवरी में कारों की बिक्री ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
दर्शकों में बैठे ऑटो सैक्टर से जुड़े सीईओ और मालिकों की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि चिंता मत कीजिए इनकम टैक्स वाले नहीं सुन रहे हैं. आप घबराएं मत. आपको आगे बढ़कर इसका लाभ उठाना है. आज का भारत भविष्य की जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए नई नीतियां बना रहा है. इसमें मोबिलिटी सैक्टर के लिए नई जगह है. पीएम ने कहा कि कल के बजट में भी आप इसी विजन को देख पाते होंगे.
.
Tags: Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 17:44 IST