Rajasthan
चीनी बर्तनों के खरीदारों के लिए सुनहरा मौका, सस्ती किमत में मिलेंगे बेहतरीन बर्तन, जानें कलेक्शन और लोकेशन

04

यहां पर चीनी और मिट्टी के बने बर्तन सबसे ज्यादा मौजूद हैं, जो विशेष तरीके से बनने हैं. ब्लू पॉटरी के बर्तनों की सबसे खास बात यह होती है कि इनपर पशु-पक्षियों के चित्र की पेंटिंग बनाई जाती है. साथ ही महलों, किलों के भी सुंदर चित्र बनाए जाते हैं. ब्लू पॉटरी में विशेष रूप से ऐशट्रे, जार, कप, चाय का सेट, छोटे कटोरे, क्रॉकरीज, खिलौने, सुरई और बोतल जैसे ठेरों बर्तन बनते हैं. ब्लू पॉटरी के बर्तनों की डिमांड पर्यटकों में सबसे ज्यादा होती है.