चीन में हल्के उद्योग के शीर्ष 100 उद्यमों की सूची जारी

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन के हल्के उद्योग के शीर्ष 100 उद्यमों का शिखर मंच 20 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित हुआ। इसमें वर्ष 2022 में शीर्ष 100 उद्यमों की सूची जारीकी गई। ये शीर्ष 100 उद्यम चीन के 24 प्रांतों, शहरों और स्वायत्त प्रदेशों में स्थित हैं, जिनमें घरेलू उपकरण,खाद्य पदार्थ, शराब और कागज समेत 41 व्यवसाय शामिल हैं। इनमें आठ उद्यमों की संचालन आय एक खरब युआन से अधिक है।
राजस्व और मुनाफे की दृष्टि से वर्ष 2022 में शीर्ष 100 उद्यमों की संचालन आय 36 खरब युआन रही, जो हल्के उद्योग की कुल आय का 14.8 प्रतिशत है। वहीं, 100 उद्यमों का कुल मुनाफा 3 खरब 43 अरब 60 करोड़ युआन रहा, जो हल्के उद्योग के कुल मुनाफे का 22.5 फीसदी रहा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|