चेन तोड़ने और नकबजनी करने वाले बदमाश गिरफ्तार | The miscreant who broke the chain and made money arrested

दो सोने की चेन और चोरी की बाइक बरामद
जयपुर
Published: December 21, 2021 08:48:48 pm
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने राजस्थान और अन्य राज्यों में चेन स्नैचिंग, नकबजनी और चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक वारदात करनी कबूली हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से दो सोने की चेन और चोरी की बाइक बरामद की हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद समीम (19) पुत्र मामू तिराल कोट कश्मीर हाल मदरामपुरा कच्ची बस्ती मुहाना और मोहम्मद ताजल उर्फ गजनी (34) पुत्र अमीर हुसैन रामसिंहपुरा गली नम्बर 8 सांगानेर मालपुरा गेट का रहने वाला हैं। डीसीपी ने बताया कि जिला जयपुर पूर्व में लगातार हो रही चेन स्नैचिंग, नकबजनी और चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए थे। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी रामनिवास विश्नोई, थानाधिकारी रायसल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखने पर मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने जयपुर और अन्य राज्यों में कई चेन स्नैचिंग और नकबजनी की वारदातों कोे अंजाम देकर जयपुर शहर में नकबजनी करने लग गए। जयपुर शहर में चेन स्नैचिंग कि वारदात को अंजाम देने वाले थे, इससे पहले मालपुरा गेट टीम ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया।

चेन तोड़ने और नकबजनी करने वाले बदमाश गिरफ्तार
स्मैक पीने के आदी है बदमाश
पुलिस पूछताछ में आरोपी मोहम्मद समीम और मोहम्मद ताजल उर्फ गजनी ने बताया कि थाना रामनगरिया, प्रताप नगर और अन्य राज्यों में चेन स्नैचिंग की वारदात कबूली हैं। आरोपी स्मैक पीने के आदि है और कबाड़ी का काम करते हैं। आरोपी कबाड़ी की आड़ में घरों में रैकी करते थे और रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से दो सोने की चेन और चोरी की बाइक बरामद की हैं।
अगली खबर