‘चोली के पीछे क्या है’ गाने की 31 साल बाद आई सच्चाई, नीना गुप्ता ने एक्ट्रेस माधुरी पर कह दी बड़ी बात | Neena Gupta reveals rejects song with madhuri dixit Choli Ke Peeche Kya Hai in khalnayak
आज भी मशहूर हैं खलनायक फिल्म के गाने
साल 1993 में रिलीज हुई खलनायक फिल्म को सुभाष घई ने डाइरेक्ट किया था। इस फिल्म ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस इतिहास रच दिया था। खलनायक फिल्म ने संजय दत्त की जिंदगी को बदल कर रख दिया। इसी फिल्म के 2 गाने बहत मशहूर हुए थे, ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ और ‘चोली के पीछे क्या है।’ ये गाने आज भी शादी या किसी भी फंक्शन में खूब बजाये जाते हैं। इन गानों पर लोग आज भी जमकर डांस और मस्ती करते हैं। इसी बीच ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने की फेम नीना गुप्ता ने इसके रिलीज के बाद कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिसे सुनकर सभी चौक गए हैं।
ब्राह्मण होने के बावजूद ये एक्ट्रेस मुस्लिम धर्म का करती हैं पालन, सामने आई बड़ी वजह
दोस्त सतीश कौशिक से मना करा दिया था बड़ा ऑफर
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने खलनायक फिल्म के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ का जिक्र किया। इस गाने के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने का ऑफर मिलने के बाद उन्होंनें इसे खड़े-खड़े ठुकरा दिया था। इसके पीछे का कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्हें डायरेक्टर सुभाष घई ने गाना सुनाया तो उन्होंने पहले ही इसे रिजेक्ट कर दिया था। वह ऐसा गाना नहीं करना चाहती थीं, जहां वह माधुरी के पीछे नजर आएं, क्योंकि वह खुद एक लीडिंग एक्ट्रेस थीं।
मनोरंजन की खबरें- एक्ट्रेस ने बताया की उन्होंनें अपने दोस्त सतीश कौशिक से डायरेक्टर को कहावा दिया था की उनको ये गाना नहीं करना है,इस गाने में दिलचस्पी नहीं है। दूसरा रेजन ये भी था कि नीना गुप्ता लीड रोल करने वाली एक्ट्रेस थीं वो डांसर नहीं थीं।