छठ पूजा पर दिल जीत रहा ये नया गाना, गीत के जरिये समझाया त्योहार का महत्व, छाया Music Video

नई दिल्ली: ‘मनसा पुरहैइया हे छठी मैया’ गाने के माध्यम से युवा पीढ़ी और नई पीढ़ी के लोगों को बिहार की सभ्यता और संस्कृति से अवगत कराने की कोशिश हुई है. प्रोड्यूसर राकेश रौनक ने बताया कि इस गीत को रिट्ज म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गीत पूर्ण रूपेण छठ पर्व की महिमा से जुड़ा हुआ है और इसके माध्यम से लोगों को छठ पर्व की मान्यता और आस्था के बारे में बताने का कार्य किया गया है.
छठ पर्व ज्यादातर बिहार,उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाया जाता है. यह पर्व हमारी सभ्यता और संस्कृति का भी द्योतक है, इसलिए इस गाने को मुंबई में रिलीज करके बिहार के साथ-साथ अन्य दूसरे प्रदेश के लोगों को भी छठ पर्व के बारे में जानकारी देने का प्रयास हुआ. छठ व्रत के दौरान व्रतियों द्वारा पूरे आस्था और निष्ठा के साथ चार दिनों तक व्रत किया जाता है.
यह हमारी लोक संस्कृति को भी उजागर करता है. यह पर्व हमें एक साथ मिलजुल कर रहने और पूरी निष्ठा के साथ सूर्य उपासना करने का संदेश देता है. निकट भविष्य में इस गाने को और भी व्यापक रूप देकर अलग-अलग माध्यम से इसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिल सके. इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन प्रेम सागर सिंह ने किया है, वहीं इसका संगीत जॉय राहा ने दिया है और गीत के बोल विमल कश्यप ने लिखे हैं.
.
Tags: Chhath Puja
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 20:18 IST