जयपुर समारोह में बॉलीवुड नाइट व हैरिटेज सांस्कृतिक संध्या

जयपुर समारोह में बॉलीवुड नाइट व हैरिटेज सांस्कृतिक संध्या
— आमेर के नवलखा स्टेडियम में बॉलीवुड नाइट
– जयपुर समारोह के तहत होगा आयोजन
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) की ओर से जयपुर समारोह (Jaipur Foundation Ceremony) के तहत राजस्थानी संस्कृति के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत सोमवार को आमेर के नवलखा स्टेडियम में बॉलीवुड नाइट (Bollywood Night) का आयोजन किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड के कलाकारों की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बॉलीवुड नाइट में इंडियन आइडियल के सवाई भट्ट, पीयूष पंवार, रहमान अली सहित कई कलाकार शिरकत करेंगे।
आपको बता दें कि पहले बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम गत शुक्रवार को होना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह कार्यक्रम सोमवार को रखा गया है। हैरिटेज नगर निगम की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। नगर निगम हैरिटेज के अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान ने बताया कि आमेर के नवलखा स्टेडियम में शाम छह बजे से बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा। इसमें इंडियन आइडियल के सवाई भट्ट, पीयूष पंवार, रहमान अली, दंगल मूवी फेम सरवर खान और सरताज खान, अफसर अली, मोहसिन खान, अनवर इस्लाम, चित्रलेखा सिंह सहित कई कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर नगर निगम प्रशासन ने अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर निर्देश जारी किए है।
हैरिटेज सांस्कृतिक संध्या 14 दिसम्बर को
जयपुर समारोह के तहत 14 दिसम्बर को सिटी पैलेस में हैरिटेज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, वहीं 17 दिसम्बर को लाफ्टर नाइट का आयोजन होगा। अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान ने बताया कि 14 दिसंबर को सिटी पैलेस में शाम 6 बजे से हैरिटेज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें कलाकारों की ओर से राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित डांस एवं लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा 17 दिसंबर को जलमहल की पाल पर लाफ्टर नाइट आयोजित की जाएगी।