Two vicious vehicle thieves arrested | दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

जयपुरPublished: Nov 02, 2023 10:50:12 pm
बजाज नगर थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई हुई स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने डेढ़ दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा किया हैं।
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
बजाज नगर थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई हुई स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने डेढ़ दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा किया हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू गोठवाला उर्फ एमपी गौतम नगर कच्ची बस्ती हाल द्वारकापुरी प्रताप नगर और विकास कुमार मानसिंहपुरा रैगर बस्ती बजाज नगर का रहने वाला हैं। डीसीपी ने बताया कि वाहन चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी संजय शर्मा और थानाधिकारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने बजाज नगर क्षेत्र में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस टीम ने सूचना मिलने के बाद जयपुर स्कूल के पास इंदिरा नगर मोड पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर संदिग्ध को जाता हुआ देखकर उसे रोका। पुलिस ने सोनू गोठवाला को गिरफ्तार कर लिया।