वनडे मैचों में लौटेगा अकरम-वकार वाला जादू, ICC बदलेगी नियम, सचिन की बरसों पुरानी मांग होगी पूरी

Last Updated:April 11, 2025, 20:32 IST
ICC New Rules: सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के जिस नियम को ‘खतरे की घंटी’ बताते रहे हैं, आईसीसी ने उसे बदलने की तैयारी कर ली है. इस नियम को बदलने में सौरव गांगुली की बड़ी भूमिका रहने वाली है.
आईसीसी वनडे मैचों में 2 गेंद का नियम बदल सकती है.
हाइलाइट्स
आईसीसी बदल सकती है वनडे मैचों में 2 गेंद का नियम.सौरव गांगुली की कमेटी ने आईसीसी को भेजी सिफारिश.नए नियम से खुलेगा रिवर्स स्विंग की वापसी का रास्ता.
नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के जिस नियम को ‘खतरे की घंटी’ बताते रहे हैं, आईसीसी ने उसे बदलने की तैयारी कर ली है. वर्ल्ड क्रिकेट में जल्दी ही कुछ नियम बदले दिखेंगे. इनमें वनडे मैचों में दो नई गेंद का नियम भी शामिल है. इस नियम को बदलने की वजह तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग का मौका देना है. अभी दो नई गेंद होने से रिवर्स स्विंग के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं. 1990 और 2000 के दशक में रिवर्स स्विंग तेज गेंदबाजों का बड़ा हथियार थी, जिससे अच्छे-अच्छे बैटर गच्चा खा जाते थे. पाकिस्तान के वसीम अकरम और वकार यूनुस की जोड़ी का जादू सिर चढ़कर बोलता था और उनकी सबसे बड़ी ताकत रिवर्स स्विंग ही थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) वनडे मैचों में दो नई गेंदों के इस्तेमाल के नियम को बदलने पर विचार कर रही है. यह ऐसा विचार है, जिससे वनडे क्रिकेट मैच की पूरी सूरत ही बदल सकती है. अभी वनडे मैचों में एक पारी में दो गेंद का इस्तेमाल होता है. दोनों गेंद दो अलग-अलग छोर से प्रयोग की जाती हैं. इस तरह एक गेंद का इस्तेमाल अधिकतम 25 ओवर होता है.
पूरी तरह खत्म नहीं होगा 2 गेंद का नियमक्रिकबज के मुताबिक आईसीसी की क्रिकेट कमेटी ने इस बारे में अपनी सिफारिश भेजी है. हालांकि, नए नियम में भी दो गेंद रहेंगी लेकिन इनका इस्तेमाल बदल जाएगा. प्रस्तावित नियम के मुताबिक पहले 25 ओवर तक दोनों छोर से अलग-अलग गेंदों से बॉलिंग की जाएगी. इसके बाद एक गेंद अंपायर के पास जमा करानी होगी और बाकी 25 ओवर का खेल दूसरी गेंद से होगा. किस गेंद को जमा कराना है और किससे बाकी का खेल होना है, इसे तय करने का फैसला बॉलिंग टीम के पास होगा.
एक गेंद से कम से कम 37 ओवर का खेलइसका मतलब यह है कि अब एक गेंद से 12 या 13 ओवर का खेल होगा. दूसरी गेंद से 37 या 38 ओवर फेंके जाएंगे. ऐसा होने से तेज गेंदबाजों के पास रिवर्स स्विंग कराने का मौका होगा. गेंद पुरानी होने से स्पिनरों के लिए भी ज्यादा मौके बनेंगे. इस नियम को बदलने में सौरव गांगुली की बड़ी भूमिका रहने वाली है. गांगुली आईसीसी की क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन हैं.
अब दूर होगी सचिन की चिंताक्रिकेट के जानकार 2 गेंदों के नियम की आलोचना करते रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने खतरे की घंटी या आपदा की रेसिपी कहते रहे हैं. सचिन ने कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा था, ‘वनडे क्रिकेट में दो नई गेंदें रखना आपदा का परफेक्ट नुस्खा है क्योंकि इससे रिवर्स स्विंग का मौका ही नहीं रह जाता. हमने लंबे समय से रिवर्स स्विंग नहीं देखी है, जो डेथ ओवर्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.’ ब्रेट ली भी तेंदुलकर की बात का समर्थन कर चुके हैं. अब सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली क्रिकेट कमेटी ने सचिन की चिंता दूर करने की ठान ली है. इस कमेटी की इस सिफारिश पर जिम्बाब्वे में चल रही आईसीसी मीटिंग में चर्चा होने की उम्मीद है.
60 सेकंड से ज्यादा अंतर होने पर मिलेगी सजागांगुली की अध्यक्षता वाली कमेटी ने टेस्ट मैचों में धीमे ओवर रेट की समस्या का निजात भी निकाला है. कमेटी ने सिफारिश की है कि टेस्ट मैचों में दो ओवरों के बीच अधिकतम 60 सेकंड का अंतर होना चाहिए. इस नियम को पूरी गंभीरता से फॉलो कराने के लिए इन-गेम क्लॉक्स का इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है. इसके अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप को टी20 फॉर्मेट में कराने का प्रस्ताव भी दिया गया है. अभी यह टूर्नामेंट सिर्फ वनडे फॉर्मेट में होता है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 20:32 IST
homecricket
वनडे में लौटेगा रिवर्स स्विंग का जादू, ICC बदलेगी नियम, सचिन की मांग पूरी…