Entertainment
जब-जब पर्दे पर विलेन बने अजय देवगन, तब-तब हीरो पर पड़े भारी, 2 नंबर वाली फिल्म ने तो बरपा दिया था कहर
02
अजय देवगन का जलवा आज भी बरकरार है. वह आज भी अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीत लेते हैं. आज हम आपको अजय देवगन की उन 3 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था और जब-जब वह निगेटिव रोल में नजर आए, तब-तब दर्शकों ने उन पर अपना भरपूर प्यार लुटाया और हर बार वह फिल्म के लीड हीरो पर भारी भी पड़ें. ‘कंपनी’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ ये वो फिल्में थीं, जिसमें उन्होंने गैंगस्टर की भूमिका तो निभाई, लेकिन लीड एक्टर भी वह खुद थे, इसलिए इसे निगेटिव नहीं बल्कि डार्क रोल में गिना जाएगा, लेकिन रियल विलेन वाली फिल्मों की बात करें तो अब तक उन्हें कुल 3 फिल्मों में निगेटिव का रोल में देखा जा चुका है.