जब नहीं मिली जॉब…तो इस युवा ने शुरू किया दूध बेचना, आज सालान आय 24 लाख रुपए से अधिक
नरेश पारीक/ चूरू.कहते हैं कुछ कर गुजरने वालो की हार नहीं होती और इसी बात को चरितार्थ कर दिखाया है ढाढ़र गांव निवासी एक युवा ने. जिसे मन मुताबिक जॉब नहीं मिली तो मेडिकल बीएससी संदीप ने नवाचारों के साथ डेयरी फॉर्म शुरू कर दिया और आज मेडिकल बीएससी करने वाले संदीप सालाना 24 लाख रुपए से अधिक का दूध बेच रहे है.
जी हां मुसीबतों के आगे हार ना मान ढाढ़र गांव के युवा प्रगतिशील पशुपालक संदीप की कहानी युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायी है. जिन्होंने जॉब नहीं लगने पर तीन थारपारकर गायों से डेयरी फॉर्म हाउस की शुरुआत कर अपने सपनो को पंख दिए और हौसलों को उड़ान. दिलचस्प बात ये है कि आमतौर पर 45 से 50 रुपए जहां एक लीटर दूध मिल जाता है तो वही संदीप अपनी गायों का दूध 60 रुपए प्रति लीटर बेच रहे हैं. आज संदीप के पास 28 से ज्यादा अलग-अलग नस्ल की देशी गायें है. इन सब के बीच संदीप के डेयरी फॉर्म को खास बनाता है उनके द्वारा किए गए नवाचार. आमतौर पर प्लास्टिक और स्टील की टंकीयो में आपको दूध सप्लायर्स दूध बेचते हुए नजर आएंगे,वहीं संदीप अपनी गायों का दूध कांच की बोतलों में सप्लाई कर रहे है.
कांच की बोतल में दूध सप्लाई
ढाढ़र निवासी युवा प्रगतिशील पशुपालक संदीप बताते है किउनकी गायों के थनों से जैसा दूध निकलता है वैसा ही वह अपने कस्टमरों तक सप्लाई करते है.शुद्धता के साथ वह कांच की बोतलों में दूध भरकर दूध कस्टमरों तक सप्लाई करते है. संदीप बताते है किथनों से दूध निकलने के बाद स्टील और प्लास्टिक के जरिकन में दूध की वह गुणवन्ता नहीं रहती जो उसमे होती है. कांच की बोतल में चार से पांच घंटे तक दूध की वह गुणवत्ता रहती है जैसा वह है. ऐसे में ग्राहकों को शुद्ध और गुणवत्तासे भरपूर गायों का दूध मिलता है.
.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 16:47 IST