Entertainment
जब हीरो का नाम सुनते ही बौखला गईं दिव्या भारती, छोड़ दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म

Pehlaj Nihlani Reveals Divya Bharti Trhew Tantrums: दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर और सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने हाल ही में गोविंदा और डेविड धवन को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे किए थे. जिसमें उनका कहना था कि उन्होंने डेविड धवन के चलते गोविंदा के साथ काम करना बंद कर दिया था. गोविंदा के अलावा पहलाज निहलानी ने दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती को लेकर भी हैरान कर देने वाला दावा किया है.