जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मोर्चा लेने जा रहे राजस्थान के 2 सपूत शहीद, अलवर-दौसा के थे दोनों जवान
दौसा. जम्मू कश्मीर में शोपियां में जारी मुठभेड़ में मोर्चा संभालने के लिए जा रहे सेना के जवान बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में राजस्थान के दो लाल शहीद हो गए जिसमें अलवर के रहने वाले रामअवतार और दौसा के रहने वाले पवन सिंह गुर्जर शहीद शामिल हैं. दौसा के पवन सिंह गुर्जर कंचनपुरा गांव के रहने वाले थे, उनके पिता भीम सिंह गुर्जर आईटी केंद्र में गार्ड हैं. वहीं उनके भाई मोहन सिंह और वीर सिंह खेती किसानी करते हैं. जैसे ही शहीद पवन सिंह गुर्जर के शहीद होने की खबर उनके पैतृक गांव में पहुंची तो पूरे गांव में शोक की लहर छा गई, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उनकी 3 महीने पहले ही शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में 8 जवान घायल हुए थे जिनमें से 3 जवान शहीद हुए हैं. वहीं पांच अन्य जवान घायल हैं.
सेना की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनिपोरा गांव के पास, शोपियां के बडिगाम में एक मुठभेड़ स्थल के रास्ते में वाहन पलटने से सेना के तीन जवानों की जान चली गई और पांच जवान घायल हो गए.
घायल जवानों का इलाज जारी
बताते हैं कि गीली सड़क की स्थिति होने के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क पर फिसल गई. आठ घायल सैनिकों को जिला अस्पताल शोपियां ले जाया गया, जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया. एक सिपाही को मामूली चोट आई थी और उसे जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. पांच अन्य घायल सैनिकों को 92 बेस अस्पताल, श्रीनगर ले जाया गया, जहां तीसरे सैनिक ने भी दम तोड़ दिया. चार जवान इस समय 92 बेस अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: क्या करौली हिंसा के आरोपियों के घर पर चलेगा बुलडोजर? CM अशोक गहलोत ने दिया जवाब
जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी, कि दुर्घटना क्षेत्र में पथराव की घटना के कारण हुई थी, झूठी है. अफवाहों से बचा जा सकता है और शांति बनाए रखी जा सकती है.
आपके शहर से (दौसा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dausa news, Jammu kashmir, Rajasthan news, Shopian encounter