जयपुर के प्राइवेट स्कूल में बदमाशों ने निकाली पिस्तौल:सचिव की कनपटी पर लगाकर धमकाया, बोले- बच्चों की बाकी फीस मत मांगना
निराला समाज टीम जयपुर।
सांगानेर सदर इलाके में बदमाशों ने स्कूल में सचिव पर पिस्तौल तान कर धमकाया।
जयपुर के प्राइवेट स्कूल में बदमाशों के पिस्तौल निकालकर सचिव को धमकाने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने स्कूल सचिव का धमकाया कि बाकी बची स्कूल फीस मत मांगना और बच्चों की मार्क शीट दे अभी। हंगामा होने पर टीचर्स और बच्चों ने मिलकर दोनों बदमाशों को पकड़ा और सांगानेर सदर थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़कर हथियार जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इंद्रपुरी सांगानेर निवासी सियाराम शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया- वह इंद्रपुरी में पिंक सिटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संचालन करते हैं। रविवार को स्कूल में 12वीं क्लास के स्टूडेंट की फेयरवेल पार्टी का प्रोग्राम चल रहा था। दोपहर करीब 2 बजे स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं क्लास के स्टूडेंट ने कहा- परिजन आपको रिसेप्शन पर बुला रहे हैं। जब वह मिलने गए तो दो व्यक्ति रिसेप्शन में खड़े थे।
पीड़ित ने बताया- ऑफिस में बैठकर बातचीत करने दौरान एक व्यक्ति ने अपना नाम सीताराम मीणा उर्फ भाया बताया और 2 बच्चों की पढ़ाई के बारे में पूछा। उसके बाद मार्क शीट दिखाने के लिए कहा तो मैंने प्रोग्राम के कारण अगले दिन आने की बात कही। इस पर सीताराम मीणा उर्फ भाया ने जेब से पिस्तौल निकाल ली और उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर धमकाया कि मार्कशीट तो अभी दिखानी पड़ेगी।
आरोपी ने धमकाया कि बच्चों की बाकी की फीस मत मांगना। तभी ऑफिस में किसी के आने पर उसने पीछे देखा तो मैंने झपट्टा मारकर बदमाश से पिस्तौल छीन ली। हंगामा होने पर इकट्ठा हुए टीचर्स और स्टूडेंट ने दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। स्कूल पहुंची सांगानेर सदर थाना पुलिस के हवाले दोनों बदमाशों को सौंप दिया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को राउंडअप कर अवैध पिस्तौल और 3 कारतूस जब्त कर लिए।