Rajasthan
जयपुर के साहू की चाय का स्वाद पीएम मोदी को है पसंद, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ लीं चुस्कियां

04

साहू चाय वाले की दुकान कोई फाइव स्टार होटल नहीं हैं बल्कि चौड़ा रास्ता में एक छोटी सी दुकान है. यहां आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार चाय पी है इससे पहले नरेंद्र मोदी जब गुजरात में तीसरी बार CM बनने के बाद साहू समाज के एक कार्यक्रम में जयपुर आए थे. तब यहां की चाय का स्वाद लिया था और साथ ही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर कई सेलिब्रिटीज ने इनकी लज़ीज़ चाय का स्वाद ले चुके हैं. जिसमें धर्मेंद्र, संजय दत्त, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, डैनी और गोविंद जैसे दिग्गज अभिनेता भी शामिल हैं. जयपुर राजपरिवार से दिया कुमारी ने भी यहां आकर इनकी चाय की चुस्कियां ली हैं.