UncategorizedjaipurPolitics
जयपुर जिले के विधायकों का परिचय,जानिए कैसे जीते और कौन हारे

निराला समाज जयपुर । विधानसभा चुनाव 2023 के महा समर के चुनाव परिणाम में जयपुर जिले की 19 सीटों में से भाजपा ने 12 में जीत हासिल की है। वहीं सात सीटें कांग्रेस के नाम रही हैं। इनमें विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी बड़े मार्जिन से जीती गई हैं,प्रिसेंस दिया कुमारी राजस्थान में बड़ी जीत हासिल करने में प्रथम रही है। वहीं, बालमुकुंद आचार्य और आर आर तिवाड़ी के बीच कड़ी टक्कर रही। आर.आर.तिवाड़ी लगातार शुरू से आगे चले रहे थे लेकिन अंत में उन्हे बालमुकुंदचार्य के सामने करीब 974 मतों से हार का सामना करना पड़ा। चौमूं से पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं डॉ. शिखा मील बराला ने भी जीत हासिल की। आगे देखिए सभी विधायकों की प्रोफाइल…


















