जयपुर में पुलिस थाने में पहुंची छात्रा, बोली : परिचित ने प्यार के जाल में फंसाकर किया गर्भवती, फिर हो गया फरार | Rape of student on the pretext of marriage
एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
जयपुर। शिप्रा पथ थाना इलाके में परिचित युवक द्वारा एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी परिचित ने शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर देहशोषण करता रहा। गर्भवती होने का पता चलने पर होटल में छोड़कर भाग निकला। मामले की जांच थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि टोंक निवासी 19 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह शिप्रापथ इलाके में पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही है। साल 2021 में उसकी मुलाकात सवाई माधोपुर निवासी निरंजन मीणा से हुई थी। परिचित होने के कारण उससे बातचीत थी। साल 2022 में आरोपी उसे मिलने के बहाने होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया और झांसा देकर लगातार देह शोषण करने लगा। प्रेग्नेंट होने का पता चलने पर सवाई माधोपुर अपने घरवालों से मिलने के बहाने ले गया, जहां होटल में उसको छोड़कर फरार हो गया। जयपुर लौटकर आने पर पीड़िता को लगातार जान से मारने की धमकी मिलने लगी। परेशान होकर पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।