जयपुर शहर का सबसे बड़ा अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 12 मई को | Jaipur city’s biggest Agarwal matrimonial introduction conference on 12th May

आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए www.agarwalparmarth samiti.com पर भी प्रविष्टि लेना शुरू कर दिया गया है। वैवाहिक परिचय स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज का अब तक का सबसे बड़ा प्रादेशिक परिचय सम्मेलन होगा। इसमें अनुमानित चार हजार युवक-युवतियां अपना परिचय और रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। सामूहिक विवाह की भी योजना पूर्ण हो गई है जिसमें सैंकड़ो जोड़े तय करके सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा। सामूहिक बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी आर के अग्रवाल, नागरमल अग्रवाल ,नरसिंह गुप्ता ,मदनमोहन मितल, मुकेश गुप्ता , दिनेश पौदार , सुशील गुप्ता शंकरलाल अग्रवाल ,मोहनलाल गुप्ता, कुंजबिहारी लश्करी , प्रतिभा अग्रवाल , सोनाली गुप्ता, प्रीति अग्रवाल,जुगल किशोर डालमिया, जितेंद्र गुप्ता , विजय गोयल ,आदित्य सिंघल एवम अशोक लश्करी सहित समिति के कई पदाधिकारी एवम गणमान्य लोग उपस्थित थे साथ ही जयपुर की कई उपनगरीय समाज समितियां के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।