Entertainment
जल्द OTT पर रिलीज होगी Student Of The Year 3, करण जौहर ने दी जानकरी | Karan johar gives update about student of the year 3 film directed by reema maya will be released on ott platform

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ (Student Of The Year 3) की रिलीज के बारे में जानकारी दी।
करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ (Student Of The Year 3) के बारे में ‘सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (CIFF) में डिटेल शेयर की है।
रीमा माया ने की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ डायरेक्ट
एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने इमर्जिंग डायरेक्टर और राइटर रीमा माया के साथ कोलैबोरेशन के बारे में बात करते हुए कहा, “रीमा माया ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के डिजिटल वर्जन का निर्देशन करेंगी। मैं बस यही चाहता था कि वह इस फिल्म को अपने तरीके से बनाए।”