जांच एजेंसी से बचने के लिए ठेकेदार पुत्र ने ससुराल में छिपाई करोड़ों की संपत्ति, डकैतों ने लूट लिया सारा माल
रिपोर्ट- विष्णु शर्मा
जयपुर. राजधानी जयपुर के चौमू इलाके में 29 सितंबर को दिनदहाड़े कारोबारी श्रवण अग्रवाल के घर डकैती का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. वारदात का मास्टरमाइंड पीड़ित श्रवण अग्रवाल का परिचित केशव सोनी है जिसने 5 लाख रुपए का लालच देकर आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों से डकैती करवाई. जयपुर में चित्रकूट थाना इलाके से पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों से 3 सूटकेस बरामद किए हैं. इनमें करीब 50 करोड़ रुपए कीमत संपत्ति के दस्तावेज और करीब 60 लाख रुपए कीमत की 1 किलो सोने की ईंट है.
लूट के माल में सोने की ईंट भी
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि बरामद हुए करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज व सोने की ईंट पिछले दिनों एसीबी की गिरफ्त में आए जलदाय विभाग के ठेकेदार पदमचंद जैन के हैं. करीब 2 महीने पहले एसीबी और ईडी की छापेमारी के वक्त पदमचंद जैन का बेटा पीयूष जैन फरार हो गया था. उसने 3 सूटकेस में भरे डॉक्यूमेंट्स व गोल्ड चौमूं में अपने ससुराल में छिपाए थे, इसकी भनक लगने पर परिचित केशव सोनी ने डकैती की वारदात को अंजाम दिलवायाय
वारदात के बाद कुल्लू मनाली घूमने चले गए बदमाश
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद्र बिश्नोई ने बताया कि गैंग में शामिल कुलदीप शेखावत, अशोक सैनी, भैरुसिंह भाटी व लोकेश सिंह ने वारदात के बाद मोबाइल फोन बंद कर लिए. वारदात में प्रयुक्त कार की नंबर प्लेट बदली और कुल्लू मनाली घूमने के लिए चले गए. वहां से लौटकर जयपुर आए तभी चौमूं पुलिस को मिली सूचना के आधार बदमाशों को धर दबोचा. इस वारदात को प्रोबेशनरी आईपीएस सुजीत शंकर व थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने सुलझाया.
उज्जैन जाने के लिए टैक्सी कार किराए पर लेकर डाली डकैती
बदमाशों ने जयपुर आकर परिचित से उज्जैन जाने के बहाने टैक्सी कार किराए पर ली. इसके बाद चौमूं में श्रवण अग्रवाल के घर पहुंचे. घर में घुसकर पिस्टल दिखाकर श्रवण अग्रवाल को बंधक बनाया फिर घर में तीनों ट्रॉली बैग लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 22:02 IST