Health
जानलेवा बीमारियों को दूर रखना है तो बॉडी को करें detox, अपनाएं 5 तरीका
How To Detox Body: हमारा शरीर रोज कई ऐसी टॉक्सिन चीजों के संपर्क में आता है जो शरीर के जरूरी अंगों पर काफी बुरा असर डालता है. मसलन, प्रदूषण सिंथेटिक कैमिकल, हेवी मेटल आदि हमारे शरीर में डाइट या हवा के जरिए पहुंच जाते हैं और किडनी, लिवर, स्किन, डायजेस्टिव सिस्टम पर बुरा असर डालते हैं. जब हम फुल बॉडी डिटॉसिंग करते हैं तो इन डेंजरस चीजों को हम शरीर से नेचुरल तरीके से बाहर निकाल पाते हैं.