Entertainment
जितेंद्र के आते ही हड़बड़ा गए थे शशि कपूर, 100 रुपए में साइन कर ली थी फिल्म

70 के दशक का वो पॉपुलर एक्टर जिन्हें अमिताभ बच्चन की सफलता का श्रेय भी दिया जाता है. अपने करियर में इस एक्टर ने ज्यादातर रोमांटिक रोल ही निभाए हैं. एक वक्त में तो इस एक्टर की तूती बोला करती थी. लेकिन एक बार इसी एक्टर ने महज सौ रुपए में एस फिल्म साइन कर ली थी. हालांकि बाद में उनकी फीस बढ़ा दी गई थी.