जिम में कार्तिक आर्यन दादी बना रही हैं बॉडी, उठाए डंबल, एक्टर बोले- मुझे नहीं… मेरा पीछे का ‘चैंपियन’ देखो

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. कार्तिक न सिर्फ फिटनेस के लिए जाने जाते हैं बल्कि वो अपनी फिल्मों में अपने डेडिकेशन के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. कार्तिक आर्यन ने अपनी हर फिल्म में कुछ खास करने की कोशिश करते हैं और कुछ वैसा ही वह फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में करने वाले हैं, जिसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. ‘चंदू चैंपियन’ से वो दिल जीतते लेकिन उससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो लोगों का दिल जीत रहा है.
कार्तिक आर्यन फिटनेस फ्रीक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने ये गुण कहां से पाया है? सोशल मीडिया पर अपनी दादी का एक जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो उन्होंने शेयर किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
उन्होंने जिम में वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया, लेकिन, लोग एक्टर को देखने की बजाय उनके बराबर में जिम कर रही उनकी दादी को देख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वर्कआउट वीडियो में कार्तिक 50 किलो के डम्बल उठाते हुए दिख रहे हैं. वहीं, उनकी दादी को उनके बगल में एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है.
कार्तिक ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दादी ऑन फायर. मुझ पर फोकस मत करो… बल्कि मेरे पीछे के चैंपियन पर ध्यान दो, वो हमेशा जिम में वर्कआउट करती हैं और वास्तविक प्रेरणा हैं.’ ‘चंदू चैंपियन’ के लिए, एक्टर ने एक प्लेयर के वास्तविक जीवन को प्रदर्शित करने के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया.
इससे पहले, कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक साल बाद उन्हें ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग पूरी करने के बाद आखिरकार शुगर का स्वाद चखने को मिला. एक्टर ने फिल्म की शूटिंग के खत्म होने की एक वीडियो साझा की, जिसमें निर्देशक कबीर खान उन्हें रसमलाई खिलाते दिख रहे हैं और कार्तिक उन्हें गले लगाते हैं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को साजिद नाडियाडवाला के बैनल तले बनाया जा रहा है, जिसे कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म फ्लोर्स पर जाने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म से कार्तिक के कई लुक सामने आए हैं और लोग उनके लुक को पसंद भी कर रहे हैं.
.
Tags: Kartik aaryan
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 11:26 IST