Entertainment
जिसे एक स्टार की मां ने बताया था डायन, अब वही हीरोइन कर रही पर्दे पर राज, 180 फिल्मों में कर चुकी काम
04
रिपोर्टों के अनुसार, रेखा को बचपन में ही अभिनय में धकेल दिया गया था और इसलिए, उन्होंने 12 साल की उम्र में 1966 में तेलुगु फिल्म रंगुला रत्नम से डेब्यू किया. अभिनेत्री ने बतौर लीड हीरोइन अपनी पहली फिल्म तब की जब वे केवल 15 साल की थीं, ये साल उनके यंग रेखा के लिए काफी दर्दनाक रहे थे. क्योंकि उन्हें इतनी कम उम्र में, समय से बहुत पहले बड़ा होने के लिए मजबूर किया गया था.