जुमातुलविदा नमाज के दौरान यातायात प्रबंध | Traffic arrangements during Jumatulwida Namaz

जयपुरPublished: Apr 04, 2024 09:06:44 pm
जामा मस्जिद जौहरी बाजार में शुक्रवार दोपहर 12 बजे से रमजान माह के जुमातुलविदा की नमाज जामा मस्जिद जौहरी बाजार में अदा की जाएगी। इस दौरान यातायात व्यवस्था सुबह दस बजे बजे से नमाज अदा होने तक लागू रहेगी।

जामा मस्जिद जौहरी बाजार में शुक्रवार दोपहर 12 बजे से रमजान माह के जुमातुलविदा की नमाज जामा मस्जिद जौहरी बाजार में अदा की जाएगी। इस दौरान यातायात व्यवस्था सुबह दस बजे बजे से नमाज अदा होने तक लागू रहेगी।
– जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, मिनर्वा सर्कल से म्यूजियम रोड एम.डी. रोड तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी।
– चारदीवारी के अंदर से संचालित होने वाली सभी सिटी/मिनी बसों को रामगढ मोड़,गलता गेट, घाटगेट, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्कल से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित की जाएगी।
– सांगानेरी गेट से बडी चौपड, बांदरवाल गेट के मध्य संचालित होने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से निकाला जाएगा।
– रामगंज चौपड़, सुभाष चौक, छोटी चौपड, घाटगेट से बड़ी चोपड़ व जोहरी बाजार की तरफ आने वाले सभी यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से निकाला जाएगा।
– बांदरवाल गेट से जलेबी चौक, नगर परिषद की मोरी, सार्दुल सिंह की नाल, गणगौरी बाजार की तरफ यातायात जा सकेगा।
– गणगौरी बाजार से चीनी की बुर्ज व सार्दूल सिंह की नाल से जलेबी चौक की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं आ सकेगा।
– मिनर्वा सर्कल से धर्मसिंह सर्किल के बीच एम.डी. रोड़ पर चलने वाले यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।