जैन सौशल ग्रुप महानगर सिल्वर जुबली वर्ष शुभारंभ | Jain Social Group Mahanagar Silver Jubilee Year Launched

जयपुरPublished: Mar 27, 2024 08:15:26 pm
31 मार्च को आयोजित होगा रक्तदान

जैन सौशल ग्रुप महानगर की स्थापना के सिल्वर जुबली का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महानगर ग्रुप की ओर से सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत जैन महिला छात्रावास, नसिया॑ सांगानेर में लगभग 150 से अधिक छात्राओं को सुबह का भोजन करवाया।
महानगर ग्रुप के अध्यक्ष श्री संजय छाबड़ा ( आंवा) सपना छाबड़ा ने बताया कि महानगर ग्रुप पूरे सिल्वर जुबली वर्ष में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम करेगा जिसकी शुरुआत आज छात्राओं को भोजन करवा कर की गई।
इसी क्रम में दिनांक 31 मार्चको प्रातः रक्त दान शिविर का आयोजन एवं शाम को 48 मंडलों पर दीपको से भक्तामर स्तोत्र दीप अनुष्ठान, श्री आदिनाथ मन्दिर, सांगानेर पर किया जायेगा।
आज के सामाजिक कार्यक्रम में महानगर ग्रुप के दम्पती सदस्यों ने छात्राओं को भोजन अपने हाथों से करवा कर आनन्द लिया।संस्था के सचिव सुनील गंगवाल अनीता गंगवाल ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप जैन, पूर्व अध्यक्ष सी एस जैन, संगीता जैन, रवि प्रकाश जैन, विरेंद्र जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र जैन,पंकज जैन, पवन, मनीषा जैन, सुनील गौधा,पुखराज जैन सहित ग्रुप सदस्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में छात्रावास प्रशासन एवं स्टाफ का शानदार व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।