जोधपुर जिले में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा– News18 Hindi

जोधपुर. राजस्थान में चल रहे पंचायतीराज चुनाव (Panchayat election) में फर्जी मतदान (Voting) को लेकर प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर में जमकर हंगामा हुआ है. शहर के मंडोर पंचायत समिति स्थित डिगाडी कस्बे में फर्जी मतदान (Fake voting) को लेकर काफी विरोध हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस (police) को भारी जाप्ता तैनात करना पड़ा. जोधपुर जिले में 7 पंचायत समितियों में मतदान चल रहा है. जिले के फलौदी, बाप, घंटियाली, ओसियां, तिंवरी, मंडोर और केरु पंचायत समिति में सुबह 7:30 बजे से मतदान चल रहा है. लेकिन फर्जी मतदान की शिकायत मंडोर पंचायत समिति में ही आई है.
यहां बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक फर्जी मतदान की बात को लेकर पोलिंग बूथ पर आमने-सामने हो गए. इसी बीच मंडोर पंचायत समिति के डिगाडी गांव स्थित अनंत लुईस पब्लिक स्कूल में दो युवतियां फर्जी मतदान करने पहुंची. दोनों युवतियों के हाथ में फर्जी पहचान पत्र देखकर पोलिंग बूथ पर खड़े एजेंट ने उन्हें पकड़ लिया. फिर वहां जमकर हंगामा बरपा.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के हंगामे के बीच युवतियां भाग छूटी
फर्जी मतदान को लेकर हंगामा होते देख दोनों युवतियां मौके से जाने लगीं. लेकिन बीजेपी के समर्थक युवतियों को घेर कर खड़े हो गए. करीब 5 मिनट के हंगामे के दौरान दोनों युवतियां मौका पाकर वहां से भाग गईं. उसके बाद बीजेपी के समर्थकों ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के सामने जमकर आक्रोश जताया.
फर्जी मतदान करते एक युवक काे भी लिया हिरासत में
मंडोर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 74 में एक युवक फर्जी मतदान करने पहुंचा. अपने साथ फर्जी आईडी को लेकर युवक मतदान केंद्र के अंदर तक पहुंच गया. लेकिन वहां पर बैठे एजेंट ने युवक को पहचान लिया और पुलिस को बुलाकर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया. बनाड़ थाने की पुलिस ने फर्जी मतदान करने आए युवक को हिरासत में ले लिया है. जिले में फिलहाल छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.