जोधपुर में एक ऐसी जगह जहां संतों ने मनाया 15 बुजुर्गों के साथ उनका जन्मदिन, बांटी खुशियां

कृष्ण कुमार गौड़/जोधपुर. नया साल है हर कोई अपने-अपने परिवार जनों के साथ अलग-अलग जगहों पर जहां घूमने गए हुए है या फिर अलग-अलग आयोजन में शामिल हो रहे है मगर जोधपुर में एक ऐसी संस्था है जिसका नाम है जोधाणा वृद्धाश्रम जहां पर श्याम भक्ति सेवा संस्थान की टीम ने एक नवाचार करते हुए वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के साथ न केवल अपना नया साल मनाया बल्कि नव वर्ष के पहले दिन 15 वृद्ध जनों का जन्मदिन होने पर सामूहिक रूप से खुशियां भी बांटी गई.
जोधपुर के जोधाणा वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों की सेवा करने के साथ उनका सम्मान और अभिनंदन किया गया. जिसके चलते वृद्ध जन खुशी से अभिभूत नजर आए. इस अवसर पर श्याम भक्तों ने वृद्धजनों को स्नेह के साथ भोजन भी करवाया. सेनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, बड़ा रामद्वारा गादीपति रामस्नेही संत रामप्रसाद महाराज, साध्वी प्रीति प्रियंवदा और शिक्षाविद डॉ जया दवे के सानिध्य में इन 15 बुजुर्गों का जन्मदिन जोधाणा वृद्धाश्रम में बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ आयोजित किया गया. इस अवसर पर सेलिब्रिटी आर्टिस्ट रिदवी जोशी द्वारा श्याम भक्त जनों की प्रस्तुति भी दी गई जो आकर्षण का केंद्र बन पड़ी. 15 वृद्ध जनों को उनके जन्मदिवस के अवसर पर घेवर और केक काटकर शुभकामनाएं दी गई तो वहीं उन्हें भोजन भी कराया गया.
बुजुर्गों के चेहरे पर दिखी खुशी
एक साथ 15 वृद्ध जनों का जन्मदिन मना कर उनके चेहरे पर खुशियां देने के साथ-साथ उनको अपने हाथों से भोजन कराया और उनके सुख-दुख में भागीदार बनना ईश्वर की सेवा करने जैसा है. सभी संतो ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में यह संस्थान इसी तरह के नवाचार करते हुए सामाजिक सरोकार के दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेगा. अंत में संस्था के सचिव राजकुमार रामचंद्र ने आभार व्यक्त किया. इस विशेष आयोजन में यह बात खास देखी गई कि इस जन्मदिवस में शामिल हुए जोधाणा वृद्धाश्रम के अन्य सभी बुजुर्गों को एक ही ड्रेस कोड में रखा गया. सभी बुजुर्ग काले कलर का कोर्ट और पेंट पहने नजर आए. यह वहीं बुजुर्ग है जिनके बच्चे उनको यहां छोड़कर चले जाते है जिनको संभालने का काम जोधाणा वृद्धाश्रम परिवार करता आ रहा है. उसी के चलते जब बुजुर्गों का जन्मदिवस आया तो श्याम भक्ति सेवा संस्थान ने इन बुजुर्गों को खुशी देने के लिहाज से संतो के साथ इन बुजुर्गों का जन्मदिवस मनाकर उनके चेहरे पर खुशी लाने का काम किया.
श्री बाबा महाकाल के करने हैं दर्शन… यहां से बस करें बुक, मिलेगी इतने रुपए में सभी सुविधाएं, जानें डिटेल
यह बने इस विशेष आयोजन के गवाह
प्रारंभ में संस्थान अध्यक्ष मोनिका प्रजापत, सचिव राजकुमार रामचंदानी, कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार व कार्यकारिणी सदस्य लक्की गोयल के अलावा संस्थान के सदस्य नितिन आचार्य, मोहित हेड़ा, कविता श्रीवास्तव,आशा कच्छवाहा, जोधाणा वृद्धाश्रम के संचालक रतन सिंह गहलोत इस पुनीत आयोजन के गवाह बने.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 22:47 IST