जोधपुर रेल मंडल के इतिहास में पहली बार अब जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, नये युग की होगी शुरुआत

रंजन दवे.
जोधपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के जोधपुर रेल मंडल (Jodhpur Railway Division) में स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है. यहां अब जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन सर्विस (Electric train service) शुरू होने वाली है. इसको लेकर जोधपुर डीआरएम ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया है. उन्होंने संरक्षा आयुक्त के दौरे के बाद विधिवत रूप से इसके संचालन के संकेत भी दिए हैं. रेलखंड के विद्युत पोलों में करंट प्रवाहित कर दिया गया है. रेलवे के इस महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट (Ambitious project) के बाद जोधपुर में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. लॉजिस्टिक के साथ-सथ पैसेंजर ट्रेन को भी गति मिलेगी. उससे समय की बचत होगी और सुविधा भी बढ़ेगी.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में इतिहास की पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने को तैयार है. संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद कभी भी मंडल के जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ सकती है. इसके साथ ही इस रेल खंड पर लगाए गए तारों में करंट प्रवाहित कर दिया गया है. डीआरएम ने पूर्व निरीक्षण कर इसकी तैयारियों का जायजा लिया है.
संरक्षा आयुक्त 28 मार्च को करेंगे निरीक्षण
जोधपुर-लूणी-मारवाड़ जंक्शन रेल खंड पर विद्युतीकरण के कार्य का निरीक्षण करने के बाद मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने कहा कि जोधपुर-लूणी-मारवाड़ जंक्शन खंड इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित करने के लिए करीब-करीब तैयार है. 28 मार्च को पश्चिम क्षेत्र के संरक्षा आयुक्त आर के शर्मा के निरीक्षण करने के बाद जोधपुर रेल मंडल में एक नए युग की शुरुआत हो जाएगी.
विकास की दिशा में क्रान्तिकारी कदम साबित होगा
जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत होते ही मंडल इसके माध्यम से अहमदाबाद, मुंबई और आगे के मुख्य मार्गों से जुड़ जाएगा. इससे यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी ही इसके साथ ही साथ माल गाड़ियों का संचालन भी सुगमता से किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि जोधपुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के साथ-साथ विद्युतीकरण कार्य होना विकास की दिशा में क्रान्तिकारी कदम साबित होगा.
आम जनता के लिये जारी की चेतावनी
डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान विद्युतीकरण कार्य में कार्यरत अधिकारियों व कार्मिकों की प्रशंसा की और शेष कार्य तथा कमियों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए. रेलखंड के बीच रेल पटरियों के ऊपर लगे बिजली के तारों में हाई वोल्टेज प्रवाहित होने के कारण आम जनता को चेतावनी दी है कि वह वाहनों के लदान के प्रयोजन के लिए उक्त ऊंचाई की पालना करें.
आपके शहर से (जोधपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railway news, Jodhpur News, Rajasthan latest news, Rajasthan news