Entertainment
'जोया के बिना टाइगर अधूरा है…' उधर टूटा दिल, इधर आनी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म

Salman Khan-Katrina Kaif Blockbuster Film After Breakup: सलमान और कटरीना की लव स्टोरी 2005 में शुरू हुई थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. धीरे-धीरे वो एक-दूसरे से प्यार करने लगे और फिर इश्क के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में फैल गए, लेकिन साल 2010 में कटरीना और सलमान का ब्रेकअप हो गया था.