झाड़ू पोछा से लेकर लोगों की उल्टियां साफ करती थीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, ऐसे चमकी किस्मत | Bollywood akshay kumar actress raveena tandon started career

लोगों की उल्टियां साफ करती थीं एक्ट्रेस
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने स्टॉल,स्टूडियो के फर्श से लेकर लोगों की उल्टियां तक साफ की है। इसके बाद उन्होंने निर्देशक प्रह्लाद कक्कड़ (Prahlad Kakkar) को असिस्ट किया था। उन्होंने कई बार रवीना को पर्दे के सामने आकर काम करने को कहा पर रविना ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। एक्ट्रेस को लगता था कि वो बाइ डिफॉल्ट इस फील्ड में हैं।
‘तुम मेरे तलवे चाटो’ जब आमिर खान ने शाहरुख खान पर किया था भद्दा कमेंट
इस फिल्म से मिली पहचान
रवीना को पहला ब्रेक फिल्म पत्थर और फूल (Pathar Aur Phool) से मिला था। इस फिल्म में रवीना के साथ सलमान खान (Salman Khan) भी नजर आए थे। इस फिल्म ने पर्दे पर अच्छी कमाई की थी। रातों-रात इस फिल्म ने उनकी किस्मत चमका दी थी। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्में दी। बता दें कि, इसके बाद एक्ट्रेस 90 के दशक में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस में से एक थीं। आज भी एक्ट्रेस का जलवा लोगों के बीच कायम है। एक्ट्रेस केजीएफ 2 (KGF2) जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा कई ओटीटी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।