झुंझुनू की बेटी ने सरकारी स्कूल का अपने खर्चे से किया कायाकल्प, मिल चुके राज्य स्तरीय पुरस्कार

रवींद्र/झुंझुनू : झुंझुनू के गुढ़ा गॉडजी की रहने वाली अनीता एक सरकारी शिक्षक हैं. जब से उन्होंने शिक्षा विभाग में ज्वाइन किया है तब से बच्चों को शिक्षा देने के साथ में ही उनके द्वारा स्कूल में आवश्यकता के अनुसार और भी मदद की जा रही है, जिसमें उनके द्वारा स्कूल में पौधारोपण करवाना है डिजिटल कक्षाएं बनवानी हो या गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवानी हो विभिन्न प्रकार की सहायता करके बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर रही है.
अनीता ने जानकारी देते हुए बताया कि वे वर्तमान समय में सीकर की मजीपुरा गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि उन्होंने 2017 में यह स्कूल जॉइन किया था तब देखा कि स्कूल का भवन अच्छा है पर वहां पर और जो मूलभूत ज़रूरतें हैं उनका अभाव है जॉइनिंग के समय उन्होंने यह ठाना कि अब जरूरत की जो भी सुविधाएं हैं वह उनके द्वारा वहां पर उपलब्ध करवाई जाएगी, तब से लगातार व प्रयास कर रही है उनके प्रयास को देखकर ही गांव वालों को भी जिज्ञासा हुई और उन्होंने भी सहयोग करते हुए स्कूल के भवन में काफी मूलभूत की जरूरतें उपलब्ध करवाई.
मिट्टी डलवाकर करवाया भराव
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कोरोना समय में स्कूल में मिट्टी भराव का कार्य करवाया गया, जिसमें 100 ट्रैक्टर ट्रोलिया मिट्टी की डलवा कर स्कूल में भरने वाले पानी से निजात दिलवाई, उन्होंने देखा कि बच्चे दरी पट्टी के नीचे बैठते हैं तो उन्होंने स्कूल में फर्नीचर की व्यवस्था करवाई, बच्ची प्रार्थना सभा में धूप में खड़े होते थे जिससे चक्कर आकर बहुत बार गिर जाते थे उसको देखते हुए प्रार्थना सभा पर टीन सेट का निर्माण करवाया, गर्मियों के दिनों में ठंडा पानी पीने के लिए बच्चों के लिए प्याऊ की व्यवस्था करवाई गई.
कई बार सम्मानित हो चुकी अनीता
महिला शिक्षिका के द्वारा स्कूल के विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम वासी भी उसमें जुड़े उन्होंने भी काफी सहयोग स्कूल का किया.अनीता के द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्हें विभिन्न स्थान पर सम्मानित किया गया जिसमें स्वतंत्रता दिवस की मौके पर जिला स्तर पर, इसके अलावा जिला स्तर पर शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया, 2022 में उन्हें राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान से भी सम्मानित किया गया है.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 23:37 IST