झोपड़ी से आती थी ठक-ठक की आवाज, रात को ही होता था काम, अंदर घुसते ही सदमे में आई पुलिस
आज के समय में क्रिमनल्स काफी शातिर हो गए हैं. कानून को कैसे चकमा देना है, इसकी उन्हें काफी जानकारी हो गई है. पहले के समय में क्रिमनल्स अवैध कार्यों को करने के लिए सुनसान जगह चुनते थे. उन्हें ऐसा लगता था कि इन जगहों पर पुलिस आ नहीं सकती है. लेकिन अब अपराधियों ने ऐसी जगहों पर अपना काला धंधा शुरू कर दिया है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. ऐसा ही एक खुलासा राजस्थान के धौलपुर में हुआ.
एजीटीएफ सीआइडी-सीबी पुलिस मुख्यालय जयपुर और मनियां थाना पुलिस ने एक साथ मिलकर मनियां थाना क्षेत्र में एक खेत के बीच बनी झोपड़ी में रेड मारी. खेत के बीच बनी इस झोपड़ी में अनाज को स्टोर नहीं किया जाता था. बल्कि इसके अंदर अवैध हथियार का निर्माण किया जाता था. जब पुलिस ने झोपड़ी के अंदर का नजारा देखा तो उनके होश ही उड़ गए.
लोहा पीटने की आती थी आवाज
इस खेत के बीच बनी झोपड़ी में अवैध हथियार का निर्माण किया जाता था. काफी समय से झोपड़ी में ये कारखाना चल रहा था. लेकिन अब जाकर इसका खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि ग्रामीण इस झोपड़ी से हर रात लोहा पीटने की आवाज सुनते थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो झोपड़ी के बाहर एक शख्स हथोड़ी से लोहा पीट रहा था. पुलिस को देखते ही वो वहां से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला.
मिला हथियारों का जखीरा
पुलिस ने जब झोपड़ी के अंदर का नजारा देखा तो हैरान रह गई. अंदर से पुलिस को 1 छोटा कïट्टा, एक पौना 12 बोर, अद्धनिॢमत एक राइफल 12 बोर और 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये. इसके अलावा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से इन कारखाने में बने कई हथियार बरामद किये गए. पता चला है कि यहां बने हथियारों को आगरा, मुरैना, भरतपुर में सप्लाई किया जाता था.
.
Tags: Ajab Gajab, Illegal Gun Factory Revealed, Khabre jara hatke, Trending news in hindi, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 09:40 IST