Rajasthan
टीचर की ऐसी विदाई आपने कभी नहीं देखी होगी, लिपटकर रो पड़ी लड़कियां और…
Banswara News. किसी भी स्कूल के टीचर्स की सेवानिवृत्ति या ट्रांसफर पर विदाई समारोह होना आम बात है. लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में हाल ही में एक शिक्षिका दीपिका पंड्या की सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई को देखकर हर कोई भावुक हो गया. पंड्या को रिटायरमेंट पर दी गई विदाई पार्टी में उनके स्टूडेंट फूट फूटकर रोए. भावुक हुए छात्र और छात्राएं उनकी गोद में लेट गए. टीचर ने भी सभी के सिर पर हाथ रखकर मां की भांति सहलाकर उनकी आंखों के आंसू पोंछे. रिपोर्ट- लवली वाधवा एवं आकाश सेठिया.