Entertainment
Salaar box office collection day 8 friday prabhas movie earn starrer m | Salaar Box Office: ‘सालार’ का शुक्रवार रहा तूफानी, 8वें दिन कलेक्शन हुआ आंधी

Salaar Box Office Collection Day 8: ‘सालार’ की शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है। फिल्म ने महाकाय कलेक्शन कर खुद को साबित किया है।
Salaar Box Office Collection Day 8: प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। प्रभास की सालार ने डंकी और एनिमल को बॉक्स ऑफिस से उतारने की तैयारी कर डाली है। अब सालार का दिन प्रतिदिन कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। सालार के गुरुवार को भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था अब शुक्रवार को भी आंतक कमाई की है। Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार जो आंकड़े बताए हैं। उससे पता चल रहा है कि शुक्रवार को सालार ने धूम मचा दी है।
सालार ने 8वें दिन कमाए इतने करोड़ (Salaar Box Office Collection Day 8)
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के ट्रेड के अनुसार, शुक्रवार को प्रभास की सालार ने तूफानी कमाई करते हुए इतिहास रच दिया है। सालार ने रिलीज के 8वें दिन यानी 29 दिसंबर शुक्रवार को 10.23 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है। इसके बाद भारत में सालार का कुल कलेक्शन 318.23 करोड़ हो गया है। वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 468.5 करोड़ पार हो गया है।