टॉप पर है ‘डंकी’ का ये पॉपुलर गाना, जावेद अख्तर ने जिसे लिखने से पहले किया इनकार, फिर चार्ज किए इतने लाख रुपये!

नई दिल्ली: जावेद अख्तर (Javed Akhtar) भारत के सबसे मशहूर गीतकारों में से एक हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा में काम करते हुए पांच दशकों से ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने पहले सलीम खान के साथ लेखक के तौर पर काम किया, फिर निरंतर गीत लिखते रहे. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का नया गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ भी लिखा है, जो लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. खबर है कि जावेद अख्तर ने यह गाना लिखने के लिए 25 लाख रुपये चार्ज किए थे.
जावेद अख्तर कुछ दिन पहले शो ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ होस्ट कर रहे थे, जिसमें वे अपने कुछ गानों के पीछे की कहानी बता रहे थे. उन्होंने ‘डंकी’ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं फिल्म के लिए अक्सर एक गाना नहीं लिखता. राजू हिरानी साहब ने मुझे फिल्म के लिए सिर्फ एक गाना लिखने के लिए कहा. मैंने मना कर दिया, पर वे लिखने के लिए कहते रहे. वे बोले- ये गाना आपके अलावा कोई नहीं लिख सकता. मैंने कुछ शर्तें रख दीं.’
जावेद अख्तर ने की राजकुमार हिरानी की तारीफ
जावेद अख्तर ने आगे कहा, ‘वे उन शर्तों को मानने के लिए तैयार हो गए. यह मेरा कमाल नहीं है. यह कमाल राजू हिरानी का है, जिनके पीछे 5 सुपर-डूपर हिट फिल्में थीं, उनको समझ थी कि ये गाना मुझे इस आदमी से मिलेगा. उनमें अहम नहीं है. फिल्मों के लिए प्यार उन्हें आगे बढ़ाता है.’
जावेद अख्तर ने इस गाने के लिए चार्ज किए 25 लाख रुपये
जावेद अख्तर ने सार्वजनिक तौर पर अपनी फीस और शर्तों के बारे में नहीं बताया, लेकिन ‘फिल्म इनफॉर्मेशन मैग्जीन’ की रिपोर्ट कहती है कि गीतकार ने गाना लिखने के लिए कुछ खास शर्तें रखी थीं. वे चाहते थे कि गाने के लिए उन्हें अलग से क्रेडिट दिया जाए और फिल्म के अन्य गीतकारों के साथ उनके नाम को न दिखाया जाए. दूसरा, गीतकार का नाम स्क्रीन पर उतनी देर के लिए दिखे, जितनी देर के लिए राजकुमार हिरानी का नाम दिखेगा. उन्होंने गाना ‘निकले हैं हम घर से’ लिखने के लिए 25 लाख रुपये फीस ली थी.
.
Tags: Javed akhtar
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 17:27 IST