टोंक में यहां दो करोड़ की लागत से पहाड़ों पर हरियाली के बीच तैयार हो रहा शानदार गार्डन, पिकनिक के लिए बनाई गई झोपडियां

स्वपनदीप जोशी/टोंक. टोडा-बीसलपुर मार्ग पर बन रहे लव-कुश गार्डन में ओर सुविधाएं बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने 48.50 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर दी है. जिससे इसमें एडवेंचर एक्टिविटी सहित और भी मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. पूरा काम होने के बाद यह और भी अधिक सुंदर स्थल बन जाएगा.
लवकुश गार्डन बनाने के लिए राज्य सरकार ने दो करोड़ रुपए मंजूर किए थे. जिसमें वन विभाग ने प्रथम फेज में स्वीकृत 84 लाख रुपए का काम करवाया दिया है. गार्डन में और भी काम करवाने के लिए सरकार ने 48.50 लाख रुपए मंजूर किए है. इससे लवकुश गार्डन में नेचर टेल, कच्चे चबुतरे, लेट-बॉथ, मेन गेट, एडवेंचर एक्टिविटी, पार्किंग, नल, बिजली, साइन बोर्ड, थ्री डी एनीमल मॉडल सहित अन्य सुविधाजनक काम किए जाएंगे. इसके अलावा वन विभाग इसमें 2500 पौधे छायादार, फूलदार, फलदार, औषधीय और बेल प्रजाति के पौधे भी लगाएगा. गार्डन आकार लेते ही लोगों को ओर भी अधिक लुभाएगा.
पहाड़ों पर हरियाली के बीच बना गार्डन
गार्डन स्थल पर बच्चों के लिए झूला-चकरी, खेल और व्यायाम संबंधी मनोरंजन के संसाधन लगा दिए गए है. सैलानियों के बैठने के लिए कुर्सियां और पेड़ के चारों ओर गोल चबूतरे बनाए गए हैं. वहीं, पिकनिक के लिए झोपडियां बनाई गई है. बांध के किनारे और पहाड़ों पर हरियाली के बीच बना गार्डन लोगों को अपनी ओर आने के लिए आकर्षित करने लगा है. वाटिका में कई प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे. इसके अलावा चलने के लिए चारों ओर ट्रैक बनाए जाएंगे.
.
Tags: Local18, Park, Rajasthan news, Tonk news
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 15:41 IST