थिएटर में हुई फुस्स, लेकिन ओटीटी पर आते ही मचाया धमाल, लिस्ट में आयुष्मान से आमिर की फिल्में हैं शामिल

नई दिल्ली. हर शुक्रवार बॉलीवुड स्टार्स अपने अलग तरह के कंटेंट के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देते हैं. कुछ फिल्में तो रिलीज होते ही दर्शकों के दिल पर कब्जा कर लेती हैं. मेकर्स को भी इन फिल्मों से काफी मुनाफा होता है. लेकिन कुच पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाती. आमिर खान और आयुष्मान खुराना समेत कई एक्टर्स की ऐसी 7 फिल्में हैं जो भले ही पर्दे पर असफल रही लेकिन ओटीटी पर इन फिल्मों की कहानी को काफी सराहा गया.

ये फिल्म आमिर के बेहद करीब थी.
साल 2022 में आई आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदे थीं. लेकिन फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुई. लेकिन बाद में जब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई तो इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

आयुष्मान भी नहीं जीत पाए थे दर्शकों का दिल
हिट की गारंटी माने जाने वाले आयुष्मान खुराना की एक्शन फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ भी रिलीज के बाद कुछ खास सफल नहीं हो पाई थी. लेकिन बाद में फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई औैर लोगों ने इसकी कहानी को खूब पसंद किया.

नहीं पसंद आई थी जोड़ी
परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ‘इश्कजादे’ में केमिस्ट्री देख लोग इनकी जोड़ी के दीवाने हो गए थे. फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए थे. फिल्म में दोनों ने ही अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीता. लेकिन यही जोड़ी ‘संदीप और पिंकी फरार’ में एक साथ दिखाई दी लोगों ने इन पर वो प्यार नहीं लुटाया. हालांकि अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

फुस्स साबित हुई थी ये फिल्म.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘सोनचिरिया’ रिलीज के पहले से ही काफी चर्चा में थी, लेकिन औंधे मुंह गिरी. बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई. लेकिन जी5 पर स्ट्रीम होने के बाद इस फिल्म में एक पॉजीटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला.
तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘थप्पड़’ 2020 में कोरोना महामारी के आस पास ही रिलीज की गई थी. लगा था काफी समय बाद दर्शक सिनेमाघरों में आएंगे और फिल्म को पसंद करेंगे. लेकिन इस फिल्म को तो दर्शक ही नहीं मिल सके. बाद में ये फिल्म प्राइम वीडियो पर आई तो फिल्म को खूब सराहा गया.

ओटीटी पर छा गई थी ये फिल्म
फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, संजना सांघी और रत्ना पाठक स्टारर फिल्म ‘धक-धक’ अलग तरह के कंटेंट वाली इस फिल्म को भी दर्शक ही नहीं नसीब हुए. लेकिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाने के बाद फिल्म को पसंद किया गया था.
.
Tags: Aamir khan, Ayushmann Khurrana, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 16:38 IST