बीजेपी राजस्थान में बना रही दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति, रणथम्भौर में चल रहा मंथन, दिग्गज नेता जुटे

सवाई माधोपुर. दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी राजस्थान में रणनीति बनाने में जुटी है. इसके लिए सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथम्भौर में दिल्ली के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. रणथम्भौर के होटल नाहरगढ़ में यह बैठक चल रही है. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत दिल्ली के कई सांसद और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. बीएल संतोष दो दिवसीय दौरे पर रणथम्भौर आए हुए हैं.
सूत्रों के मुताबिक बैठक का आयोजन दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर किया रहा है. इसमें दिल्ली प्रान्त भाजपा का महामंथन चल रहा है. इससे पहले सुबह बीएल संतोष दिल्ली भाजपा टीम के साथ त्रिनेत्र गणेशजी के मंदिर पहुंचे. वे त्रिनेत्र गणेश की मंगला आरती में शामिल हुए. दिल्ली भाजपा के नेताओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की. त्रिनेत्र गणेश मंदिर के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने उनको पूजा अर्चना करवाई.
बैठक में शामिल होने के लिए ये नेता रणथम्भौर आए हैंइनमें दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी, पूर्व मंत्री विजय गोयल और राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर सहित कई नेता मौजूद रहे. मंदिर में दर्शन कर सभी नेता होटल नाहरगढ़ पहुंचे. उसके बाद दिल्ली कोर कमेटी की चिंतन बैठक शुरू हुई. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
बीएल संतोष ने कल राजस्थान की बैठक ली थीइससे पहले शनिवार को बीएल संतोष ने राजस्थान संगठन की पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की थी. उसमें राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और पूर्व मंत्री जसकौर मीणा समेत प्रदेश बीजेपी के कई नेता शामिल हुए थे. आज की बैठक में राजस्थान का कोई नेता शामिल नहीं है. आज केवल दिल्ली के नेता ही बैठक में शामिल हो रहे हैं. बैठक को लेकर इसमें शामिल होने आए किसी भी नेता अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 12:54 IST