आरएएस परीक्षा-2018 के परिणाम को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे गोविंद सिंह डोटासरा, RAS Exam Result-2018- Govind Singh Dotasara surrounded on social media– News18 Hindi

इस मामले को लेकर बीजेपी पहले ही डोटासरा पर हमलावर हो चुकी है. अब सोशल मीडिया खासकर ट्वीटर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया में छाये इस मुद्दे के दौरान यूजर्स डोटासरा के ‘नाथी का बाड़ा’ जैसे पुराने बयानों को लेकर भी उनको लपेट रहे हैं. वहीं आरएएस शब्द की अलग-अलग व्याख्या भी कर रहे हैं. इसके अलावा डोटासरा के रिश्तेदारों के मिले अंकों को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी जा रही है. इस मामले को लेकर यूजर्स गहलोत सरकार भी जमकर निशाना साध रहे हैं.
देखिये कमेंट्स की बानगी
सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स अविनाश गहलोत ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि “नाथी का बाड़ा” है तो मुमकिन है!! वहीं एक अन्य यूजर्स लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने लिखा कि ”राजस्थान कांग्रेस का नया मॉडल”. एक अन्य यूजर्स ने ट्वीटर किया ”Scam and congress is a never ending love story…”. एक यूजर्स ने ट्वीट किया कि ”congress and Corruption.. A better love story than Aashique 2..”. इस तरह के अनगिनत कमेंट सोशल मीडिया में किये जा रहे हैं.
डोटासरा के रिश्तेदारों को मिले हैं 80-80 अंक
उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजस्थान लोकसेवा आयोग ने आरएएस परीक्षा-2018 का परिणाम जारी किया था. इस परिणाम में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के दो रिश्तेदारों के समान नंबर आने के कारण मामला काफी चर्चा में आ गया है. डोटासरा की पुत्रवधू प्रतिभा के वर्ष 2016 की भर्ती के परिणाम में इंटरव्यू में 80 अंक आए थे वहीं अब आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 के परिणाम में उनकी पुत्रवधू के भाई गौरव और बहन प्रभा को भी इंटरव्यू में 80-80 अंक मिले हैं. जबकि इस पीरक्षा की टॉपर को इंटरव्यू में महज 77 अंक मिले हैं.
डोटासरा ने यह दी थी सफाई
उसके बाद सोशल मीडिया पर यह मामला जमकर वायरल हो गया. इसे लेकर शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा पर भी अंगुली उठाई जा रही है. मामले ने तूल पकड़ा तो गोविंद सिंह डोटसरा ने सफाई देते हुये कहा कि दोनों रिश्तेदार गौरव और प्रभा प्रतिभाशाली हैं. चयन योग्यता के आधार पर हुआ है. यह मामला इसलिये भी ज्यादा तूल पकड़ रहा है क्योंकि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नतीजों से पहले इस परीक्षा में इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर 23 लाख की घूस के मामले का भंडाफोड़ किया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.