डॉन देवा गुर्जर को मिला दोस्ती में धोखा! जिसके साथ बनाता था रील्स, उसी पर लगा हत्या का आरोप
कोटा. राजस्थान के डॉन देवा गुर्जर की हत्या के मामले में एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. देवा की हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि उसके खास दोस्त बदमाश बाबूलाल गुर्जर पर लगा है. करीब 5 महीने पहले देवा और बाबूलाल गुर्जर की मुलाकात हुई थी. दोनों एक साथ इंस्टा पर रील्स बनाया करते थे. देवा के भाई रंगलाल ने ही बाबूलाल और उसके साथियों पर अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि परिवार की ओर से फिलहाल किसी तरह का केस दर्ज नहीं कराया गया है. फिलहाल देवा गुर्जर के शव को पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया है. एसपी, एडिशनल एसपी सहित पुलिस के अधिकारी गांव में मौजूद हैं. बोरावास गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कुछ देर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
देवा ( Rajasthan History sheeter Don Deva Gurjar) के परिवार का कहना है कि रावतभाटा प्लांट में उसने किराए पर गाड़ियां लगा रखी थीं. कोटा के चेचट के रहने वाले बाबूलाल को देवा की कमाई के बारे में भनक लगी. फिर वह उसे अवैध वसूली के लिए धमकाने लगा. उसने देवा से 5 लीख रुपये की डिमांड की थी. परिजनों का दावा है कि कुछ दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. थाने में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. परिवार ने आरोप लगाया है कि बाबूलाल गुट ने पुलिस के सामने ही देवा को देख लेने की धमकी दी थी.
परिवार का आरोप- तगड़ी प्लानिंग से की गई देवा की हत्या
परिवार का कहना है कि देवा की हत्या साजिश की तहतकी गई है. देवा सोमवार को अपनी गाड़ी ठीक कराने रावतभाटा गया हुआ था. उसके साथ कुछ साथी भी थे. देवा ने गाड़ी को एक मिस्त्री के पास छोड़ा और सैलून आ गया. बदमाशों के देवा के हर मूवमेंट की जानकारी थी. जब सैलून में देवा अकेला था तो बदमाशों ने उस पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: डॉन देवा गुर्जर के थे 9 बच्चे, एक ही घर में रहती थीं दोनों पत्नियां, वीडियो बनाने रखता था अलग कैमरामैन
शरीर पर वार के कई निशान
सूत्र बताते हैं कि देवा गुर्जक पर तेजधार हथियार से एक दो नहीं बल्कि कई वार किए गए थे. उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई थी. परिवार का दावा है कि देवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था. वह अपने कई वीडियो अपलोड किया करता था. कुछ महीने पहले देवा और बाबूलाल के बीच दोस्ती हुई थी. दोनों साथ में वीडियो बनाते और सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे. पुलिस का कहना है कि देवा गुर्जर रावतभाटा थाने का हिस्ट्रीशीटर था. उस पर 15 मामले दर्ज हैं.
आपके शहर से (कोटा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kota news, Rajasthan news