Entertainment
Tamanna Bhatia के पास सच में हैं दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हीरा? एक्ट्रेस ने बताया सच, सुनते छूटी लोगों की हंसी

05

बात अगर वर्क फ्रंट को लेकर करें तमन्ना भाटिया फिलहाल अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म, जेलर के चार्टबस्टर सॉन्ग कावला में अपने एनर्जेटिक मूव्स के लिए खूब प्रशंसा बटोर रही हैं. फिल्म में मेगास्टार रजनीकांत भी हैं. जेलर के अलावा, उनके पास तेलुगु में भोला शंकर, मलयालम में बांद्रा और तमिल में अरनमनई भी हैं. इसके अलावा, तमन्ना के पास जॉन अब्राहम के साथ निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित वेदा भी पाइपलाइन में है.