Entertainment
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप! विजय को इस एक्ट्रेस से हुआ एकतरफा प्यार | Vijay verma cofess one sided love for kareena kapoor khan says fatal a

क्या बोले विजय वर्मा?
सिद्धार्थ कानन (Siddharth Kanan) को दिए इंटरव्यू में विजय ने कहा, ‘जाने जान’ में लोगों ने करीना को लेकर मेरा एफेक्शन देखा है। वो करीना (Kareena Kapoor) को लेकर वन साइड लव था। एक ऐसा प्यार जहां आप दूर से किसी को चाहते हो। वहीं करिश्मा के साथ मैंने बहुत क्लोजली हैंगआउट किया और हम अच्छे दोस्त बन गए। हमारे बीच अच्छी दोस्ती है, बहुत प्यार है और मैं उनका फैन भी हूं।’
यह भी पढ़ें
OTT Web Series: इन वेब सीरीज को देखने के बाद तकिए के नीचे रख कर सोएं हनुमान चालीसा
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
विजय इन दिनों अपने फिल्म मर्डर मुबारक के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। फिल्म में विजय के अलावा करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) सारा अली खान (Sara Ali Khan) संजय कपूर (Sanjay Kapoor) समेत और भी कई स्टार नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बता दें ये फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।