National
तमिलनाडु में भाजपा का तिकड़म चार सीटों पर स्थापित करेगा वर्चस्व, राधिका सरथ कुमार को विरुधुनगर से दिया टिकट | BJP’s trick will establish supremacy on four seats in Tamil Nadu, ticket given to Radhika Sarath Kumar from Virudhunagar

6000 करोड़ का बनता है पटाखा
भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडू की कोयंबटूर, विरुधुनगर, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी सीट पर प्रमुख रूप से आक्रमक है। यही वजह है कि पॉपुलर साउथ इंडियन एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार को विरुधुनगर सीट उतारा गया है। यह क्षेत्र अपने पटाखा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। करीब एक लाख लोगों को रोजगार देने वाला पटाखा उद्योग करी यहां 6000 करोड़ रुपए का कारोबार करता है।
2019 में कांग्रेस ने हासिल की थी जीत
लोकसभा विरुधुनगर सीट पर 2019 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस प्रत्याशी मनिकम टैगोर ने डीएमडीके के आर. अलागरसामी को 1,54,554 मतों से हराया था। राधिका सरथकुमार का मुकाबला मौजूदा सांसद मनिकम टैगोर और डीएमडीके के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिवंगत तमिल सुपरस्टार विजयकांत के बेटे वी. विजय प्रभाकरन से है।