ताऊ का ‘मुर्गा डांस’ हुआ वायरल, मुंह में बीड़ी दबाकर लूट ली महफिल, देखते रह गईं पीछे खड़ी महिलाएं!
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. अब एक ऐसा ही ताऊ का वीडियो वायरल हो रहा है. मुंह में बीड़ी दबाए ताऊ अनोखे अंदाज में मुर्गा बनकर नाचते (Murga Dance) हुए दिख रहे हैं. धोती-कुर्ता पहने ताऊ का यह डांसिंग वीडियो इंटरनेट (Viral On Internet) पर धमाल मचा रहा है. उनका अंदाज बिल्कुल हटके है.
वीडियो में देखा जा सकता ताऊ बीड़ी मुंह में दबाए डीजे फ्लोर (DJ Floor) पर चढ़ जाते हैं. इसके बाद वो अजीबोगरीब अंदाज (Weird Style) में नाचना शुरू कर देते हैं. पीछे खड़ी महिलाएं भी रुककर उनके हटके टाइप नाच का लुत्फ उठा रही हैं और हंस रही हैं. मास्क पहनी महिला तो ताली भी बजा रही है. इतना ही नहीं, आसपास के लोग भी ताऊ के मुर्गा डांस का आनंद ले रहे हैं.
ताऊ के नाचने के अंदाज को देख ऐसा लगता है कि मानो उनके शरीर का ढांचा ही ऐसा हो, लेकिन जब उनका डांस करते-करते मन भर जाता है तो बड़े आराम से वो फ्लोर से चले जाते हैं. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. इसे इंस्टाग्राम पर विकास कुमार (@vikas_kumar107) नाम के यूजर ने अपलोड किया है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 लाख 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 46 हजार लोगों ने शेयर किया है. लेकिन लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक इंस्टाग्राम पर 19 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है, तो कमेंट्स भी काफी आ रहे हैं. सीमा नाम की यूजर ने लिखा है कि गजब डांस कर दिया दादाजी, तो रश्मि शर्मा लिखती हैं कि 70 रुपए की दारू का कमाल है ये. वहीं, सुदीप लिखते हैं कि चाचा का मोटर चालू करके किसी ने छोड़ दिया है, तो संजू लिखते हैं कि इन्होंने स्कूल में ऐसा डांस किया होता तो मास्टर जी सच में मुर्गा बनाकर पीटते. एक यूजर ने लिखा है कि ताऊ ने महफिल लूट ली.
.
Tags: Dance videos, Khabre jara hatke, OMG, Viral news
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 04:23 IST