Entertainment
‘ताली’ में लड़का बनीं ये 27 साल की एक्ट्रेस, सुष्मिता सेन को दे रहीं कड़ी टक्कर, हो चुकी है शादी!

04

कृतिका देव की शादी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘ताली’ के मेकर्स किसी एक्टर को गणेश सावंत के रोल के लिए कास्ट करना चाहते थे, लेकिन कृतिका देव के ऑडिशन के बाद, वे इस रोल के लिए बेस्ट लगीं. वे अपनी परफॉर्मेंस से सुष्मिता सेन को कड़ी टक्कर दे रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@mekrutikadeo)