तिहाड़ जेल में गैंगवार: लॉरेंस बिश्नोई का खास था प्रिंस तेवतिया, जानें क्यों कहा जाता था ‘दिल्ली का दाउद’
हाइलाइट्स
प्रिंस तेवतिया की हत्या जेल में कर दी गई है
प्रिंस तेवतिया का अपराध जगत से 10 साल से भी पुराना नाता था
उसके वर्चस्व के कारण दिल्ली का दाउद भी कहा जाता था
दिल्ली. दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई है , हत्या करने का आरोप रोहित चौधरी गैंग पर लगा है. प्रिंस तेवतिया को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी और गैंगस्टर के गलियारों में उसे प्यार से दिल्ली का दाऊद के नाम से बुलाते थे. प्रिंस को साल 2022 में एक दिसंबर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के द्वारा गिरफ्तार किया गया था, तब से वो जेल के अंदर ही था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने जब आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार की थी उस वक्त उसके पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया था क्योंकि क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि उस वक्त प्रिंस के गुर्गे कोई बड़ी गैंगवार के मामले को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन उसके पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था .
तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्र के मुताबिक गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया को जेल नंबर तीन में रखा गया था. शुक्रवार को अचानक प्रशासन को जानकारी मिली की प्रिंस तेवतिया पर हमला कर दिया गया. बाद में जेल प्रशासन के द्वारा इस मामले की जानकारी औपचारिक तौर पर हरि नगर थाना पुलिस को दी गई और प्रिंस को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम इस मामले की तफ्तीश में जुटी है कि किस तरह से दोनों गुटों के बीच आपस में लड़ाई हुई थी और कैसे प्रिंस की हत्या की गई है ?
सूत्र ने ये भी बताया कि दोनों गुटों के द्वारा आपसी लड़ाई में तीन-चार कैदी घायल हुए हैं जिनके नाम अख्तर, विनय और बॉबी हैं. सूत्रों की अगर मानें तो मकोका कानून के तहत गिरफ्तार गैंगस्टर रोहित चौधरी के गैंग से प्रिंस तेवतिया गैंग के बीच आपसी टशनबाजी और अदावत चल रही थी क्योंकि उसने नार्थ इंडिया के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और हाशिम बाबा से अपराध की दुनिया में राज करने के लिए हाथ मिला लिया था. आरोपी प्रिंस साल 2010 से आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. उसी दौरान प्रिंस के द्वारा साल 2012 में और 2020 में फर्जी दस्तावेजों को पेश करके अपनी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा चुका था इसलिए वो जेल में पड़ा हुआ था.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
पिछले कुछ समय से प्रिंस रोहित चौधरी गैंग से सामने अपनी टशनबाजी दिखा रहा था. प्रिंस तेवतिया गैंगस्टर रोहित चौधरी के गैंग और गंगवाल गैंग को टक्कर देने के लिए जेल में रहने के दौरान भी अपना नेटवर्क बड़ा करने की कोशिश में जुटा हुआ था. इसी वजह से शुक्रवार 14 अप्रैल को आपसी लड़ाई में उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया गया. फिलहाल स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम अपने मुखबिर से ये जानने का प्रयास में जुट गई है कि आने वाले दिनों में कहीं और ज्यादा गैंगवार जेल के अंदर या दिल्ली -एनसीआर में तो नहीं हो सकती है. लिहाजा हर सूत्रों को एक्टिव कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Delhi news, Gang war, Gangster Lawrence Vishnoi, Lawrence Bishnoi, Tihar jail
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 21:47 IST