‘तू समझने की कोशिश कर, सिक्का उछल गया है…’ मृणाल ठाकुर संग रिलेशनशिप में बादशाह? रैपर ने बताया सच
मुंबई. शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी (Shilpa Shetty Diwali Party) में तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की, लेकिन पूरी लाइमलाइट मृणाल ठाकुर और रैपर बादशाह ने लूट ली. दोनों की करीबी बॉन्डिंग ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. मृणाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बादशाह संग तस्वीरें शेयर की. हालांकि शिल्पा की दिवाली पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में मृणाल और बादशाह को एक-दूसरे का हाथ थामे जाते हुए देखा जा सकता है. इसने दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा को हवा दे दी है. बादशाह ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है.
पार्टी का एक वीडियो, जिसमें मृणाल को रैपर के साथ दिखाया गया है, वायरल हो गया है, जिससे दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की अटकलें लगने लगी हैं. वीडियो में मृणाल और बादशाह हाथ पकड़कर शिल्पा की दिवाली पार्टी से बाहर निकलते दिख रहे हैं. रेडिट पर इसे शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “मृणाल और बादशाह कल शिल्पा की दिवाली पार्टी में, क्या वे डेटिंग कर रहे हैं?” कई अन्य लोगों ने लोगों ने भी दोनों के रिलेशनशिप से जुड़े कमेंट किए.
दीपिका को कंपीटिशन नहीं मानती करीना कपूर! आलिया भट्ट की तरफ किया इशारा, अमीषा पटेल संग दुश्मनी पर दिया रिएक्शन
मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बादशाह और होस्ट शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी दिवाली पार्टी की एक तस्वीर भी साझा की. कैप्शन में लिखा: “दो पसंदीदा.” बादशाह ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी रीपोस्ट किया. वीडियो में मृणाल को हरे रंग का एथनिक आउटफिट पहने देखा जा सकता है. वीडियो में एक्ट्रेस के पीछे चल रहे बादशाह को काले कुर्ते में देखा जा सकता है.
नेटिजंस ने लगाए बादशाह और मृणाल ठाकुर के रिलेशनशिप के कयास
एक रेडिट यूजर ने लिखा, “एक जोड़े के रूप में मैंने उनसे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी. वाह वाह.” दूसरे ने कहा, “क्या बादशाह शादीशुदा नहीं है और उनका एक बच्चा भी है?” बादशाह की पहली शादी जैस्मिन मसीह से हुई थी. उन्होंने 2020 में तलाक ले लिया. इन सबके बीच बादशाह ने एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा.
बादशाह ने मृणाल ठाकुर संग रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
बादशाह ने मृणाल ठाकुर संग रिलेशनशिप पर प्रतिक्रिया दी
टाइम्स नाउ के मुताबिक, बादशाह ने लिखा,”तू समझने की कोशिश कर, सिक्का उछल गया है…”. इसके अलावा बादशाह ने एक इंस्टा स्टोरी में लिखा,”डियर इंटरनेट(ट्रोल) सॉरी, आपको एक बार फिर से निराश करने के लिए लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा नहीं है.” उन्होंने हंसने वाला एक इमोजी अपनी पोस्ट में शामिल किया है.
.
Tags: Badshah, Bollywood actress
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 08:02 IST