pm modi announced compensation on andhra pradesh train accident | Andhra Pradesh: रेल हादसे में अब तक 13 की मौत 50 से ज्यादा घायल, मुआवजे का ऐलान, जानिए बड़े अपडेट

Published: Oct 30, 2023 07:50:27 am
Andhra Pradesh train accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार (29 अक्टूबर) रात को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार (29 अक्टूबर) रात को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन हादसे में शामिल ट्रेनों के नाम 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल था। इस टक्कर की वजह से कई सारी ट्रेनों के रूट बदलने पड़ा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। फिलहाल रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम किया जा रहा है।